सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

How to restore WhatsApp messages chat Tips And Tricks

Whatapp में delete किये गए व्हाट्सएप्प मैसेज, वीडियो, ऑडियो, या चैट की रिकवरी कैसे करें?

Whatsapp पर पापा-मम्मी या जिसको आप अपनी व्हाट्सएप्प पर की गई चैटिंग को छुपाने के लिए डर से डिलीट किए हैं पार्टनर के मैसेज, तो ऐसे पढ़ सकते हैं, या गलती से delete हो जाने पर दोबारा, देखने के लिये बस करें ये मजेदार Trick

मै आपको जो बता रहा हूँ इसका गलत उपयोग नहीं करना गलत काम के लिये इस्तेमाल करने पर आप कानूनी अपराध है इससे आप अपने व्हाट्सएप्प पर कोई अपनी जरूरी जानकारी जो गलती से delete हो गई है उसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Whatsapp Tips And Tricks: आप वॉट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को फिर पढ़ सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। उसके बाद सारे मैसेज सामने आ जाते हैं, जिनको आपने डिलीट किया है। आइए जानते हैं कैसे

WhatsApp Delete Video, chat, audio, recovery

  • आप वॉट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को फिर पढ़ सकते हैं।इसके लिए आपको google play स्टोर से थर्ड पार्टी एक का इस्तेमाल करना होगा। आपको थर्ड पार्टी एप WhatsRemoved+ डाउनलोड करना होगा।
  • Whatsapp Tips And Tricksवॉट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों भारतीय करते हैं। इसमें यूजर चैट के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. वॉट्सएप को और मजेदार बनाने के लिए यूजर्स नए ट्रिक्स ढूंढते रहते हैं. वॉट्सएप के कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में यूजर्स को पता नहीं है. अक्सर लोग वॉट्सएप पर फालतू मैसेज डिलीट कर देते हैं. लेकिन इसी में जरूरी मैसेज भी डिलीट हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप उसे दोबारा भी पढ़ सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं. 

  • आपको बता दें कि वॉट्सएप पर ऐसा कोई फीचर नहीं है, जिससे आप डिलीट हुए मैसेज देख सकते हैं। वॉट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को दोबारा नहीं पढ़ा जा सकता है। लेकिन कोई जरूरी मैसेज डिलीट हो गया है, और आप उसको पढ़ना चाहते हैं, तो आपको थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना होगा। अगर आपको जरूरी मैसेज पढ़ना है, तो दूसरी एप की मदद ले सकते हैं।

  • डिलीट हुए वॉट्सएप मैसेज कैसे पढ़ सकते हैं।

  1. वॉट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं, तो आपको थर्ड पार्टी एप WhatsRemoved+ डाउनलोड करना होगा।
  2. प्ले स्टोर से WhatsRemoved+ इंस्टॉल करें. उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट कर दें।
  3. एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको नोटिफिकेशन का एक्सेस देना होगा।
  4. फिर उन एप्लीकेशन्स को सिलेक्ट करें, जिनके नोटिफिकेशन्स से बचाना चाहते हैं।
  5. उसके बाद वॉट्सएप को इनेबल करें और कंटीन्यू पर क्लिक कर दें।
  6. फिर जब आप पेज पर जाएंगे, तो वॉट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज दिख जाएंगे।
  7. स्क्रीन के टॉप पर डिटेक्टेड ऑप्शन के पास वॉट्सएप का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।
  8. उसको इनेबल करने के बाद आप डिलीट किए वॉट्सएप मैसेज को पढ़ सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इंस्टाग्राम स्टोरी, इंस्टाग्राम क्या होता है?

इंस्टाग्राम क्या होता है? इंस्टाग्राम एक मोबाइल, डेस्कटॉप और इंटरनेट-आधारित फोटो-साझाकरण एप्लिकेशन है जो उपयोगकर्ताओं को फोटो या वीडियो को सार्वजनिक रूप से या निजी तौर पर साझा करने की अनुमति देता है। लॉन्च की तारीख:  6 अक्तूबर 2010 इंस्टाग्राम क्या है (Instagram in Hindi) Instagram  एक ऐसा social media app है जिसे की सन 2010 में launch किया गया. इसे बनाने वाले हैं  Kevin Systrom  और  Mike Krieger . जिन्होंने इसे design किया और लोगों के सामने लाया इस्तमाल के लिए. बाद में इसकी बढती popularity को देखकर  Facebook ने इसे सन 2012 में पूरी तरह से खरीद लिए । इस App का मुख्य उद्देश्य था users को encourage करना photos लेने के लिए, उसमें filter add कर और एक अच्छा सा caption लिख, उसे अपने account में post करें. यहाँ जरुर पढ़े  इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए । ऐसा करने से जितने भी friends या Followers आपके इन्स्ताग्राम profile में होते हैं उन्हें इसके विषय में notification चला जाता है. जिसे वो चाहें तो like कर सकते हैं. ज्यादा likes होने पर वो post ज्यादा समय तक ऊपर ...

ट्विटर क्या है, टविटर को कैसे यूज़ करें? ट्विटर पर लोगिन कैसे करे?

  Twitter क्या है और ट्विटर कैसे चलते है ? ट्विटर दुनिया की पॉपुलर वेबसाइट में से एक है। Twitter पर जानकारी शेयर करने की प्रकिया को Tweet( ट्वीट) कहा जाता है। ट्वीट मतलब किसी भी जानकारी को शेयर करने के लिए आप एक बार में केवल 140 शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है और उन्ही शब्दों में अपनी बात पूरी करनी है हालांकि आप जितने चाहो उतने ट्वीट कर सकते है। हमारे देश में बहुत सारे लोगों को ये तो पता है कि ट्विटर नाम की कोई चीज़ होती है क्योंकि उनको यह नाम ट्विटर कही न कही सुने की मिल जाता है। परंतु वह यह नही जानते कि Twitter क्या होता है और कैसे चलते है। इसलिए आज की यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो ट्विटर के बारे में जानना चाहते है। जैसा की हमने बताया ट्विटर का नाम तो हर किसी को पता होता है क्योंकि अक़्सर यह सुने को मिलता है कि उस सेलिब्रिटी ने Tweet करके ये कहा या फ़िर उस सेलिब्रिटी के Tweet से हँगामा हो गया ऐसा न्यूज़ चैनल पर आमतौर पर सुनें को मिल जाता है इसलिए लोगो को लगता है कि ट्विटर सिर्फ सेलिब्रिटी के इस्तेमाल के लिए होता है। परंतु ऐसे नही है क्योकि दुनिया का कोई भी व्यक्ति Twitter accou...

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? फेसबुक के बारे में जानकारियां।

फेसबुक अकाउंट कैसे बनता है? सबसे पहले google में www.facebook.com type करे और search करें। जब आप facebook होम में पहुच जाते है तब आपको create account बटन दिखाई देता है उस पर क्लिक करे जैसा नीचे दिखाया गया है। Create account पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका name और sure name पूछता है उसे डालें और Next पर क्लिक करें। नया Facebook Account आसानी से कैसे बनाये। Facebook दुनिया की सबसे popular website में से एक है। और आज के समय मे ऐसे बहुत कम लोग है जो facebook का इस्तेमाल नही करते। हर किसी का आज facebook पर अपना खुद का Facebook Account होता है। 15 साल के बच्चों से लेकर 65 साल के लोगो तक आपको facebook पर आसानी से देखने को मिल जाते है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आज facebook न केवल entertainment के लिए जरूरी है बल्कि अगर आप अपने business को फैलाना चाहते है तो भी facebook account आपके लिए बहुत जरूरी होता है। अगर आप facebook पर business purpose के लिए facebook account बनाना चाहते है और अपनी servies और product को बेचना चाहते है तो facebook आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि बहुत सारे लोगो face...

How to recover delete gmail account हाल ही में हटाया गया Google खाता वापस कैसे पाये?

अपना जीमेल खाता Google में सुरक्षित किये बिना हटा दिया है तो अपना खाता वापस कैसे प्राप्त कर सकते हैं। हाल ही में हटाया गया Google खाता वापस पाना अगर आपने  अपना Google खाता मिटा दिया है , तो शायद आप उसे वापस पा सकते हैं. अगर खाता मिटाए जाने के बाद कुछ समय बीत चुका है, तो शायद आपको अपने खाते का डेटा वापस न मिल पाए. अगर आपको अपना खाता वापस मिल जाता है, तो आप Gmail, Google Play और Google की दूसरी सेवाओं में पहले की तरह साइन इन कर सकेंगे. Delete your Google Account आ प  जब चा हें  अपना Google खाता मिटा सकते हैं. हालांकि, अगर आप उसे वापस पाना चाहेंगे, तो शायद ऐसा कर पाना मुमकिन न हो. पहला चरण: जानें कि अपना खाता मिटाने पर क्या होता है आप उस खाते में मौजूद ईमेल, फ़ाइलें, कैलेंडर, और फ़ोटो जैसा सारा डेटा और सामग्री खो देंगे. आप Gmail, डिस्क, कैलेंडर या Play जैसी उन Google सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जिनमें आप उस खाते के ज़रिए साइन इन करते हैं. आप ऐसी सदस्यताओं और सामग्री का ऐक्सेस खो देंगे जो आपने उस खाते से YouTube या Google Play पर खरीदी हैं. उदाहरण के लिए ऐप्लिकेशन, फ़ि...

YouTube releases PIP mode for IOS

YouTube ने IOS के लिए जारी किया PIP मोड:- 2021 जून में गूगल ने आईओएस (IOS) यूजर्स को यह सुविधा दी थी। शुरुआत अमेरिका से हुई थी लेकिन अब सभी के लिए इसे जारी किया जा रहा है। YouTube releases PIP mode for IOS YouTube ने दुनियाभर के आईओएस  (IOS)  यूजर्स के लिए पिक्चर इन पिक्चर PIP (पीआईपी) मोड जारी कर दिया है, हालांकि अभी भी नया अपडेट सिर्फ यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। इस अपडेट के बाद आईओएस यूजर्स यूट्यूब के वीडियोज मिनी प्लेयर यानी पीआईपी मोड में देख सकेंगे। बता दें कि इसी साल जून में गूगल ने आईओएस यूजर्स को यह सुविधा दी थी। शुरुआत अमेरिका से हुई थी लेकिन अब सभी के  लिए इसे जारी किया जा रहा है। पीआईपी (PIP) मोड के फायदे क्या है?   पीआईपी (PIP) मोड का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि किसी एप को एक मिनी प्लेयर की तरह इस्तेमाल करते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप यूट्यूब पर वीडियो देख रहे हैं और किसी अन्य एप में कोई काम करना है तो आप यूट्यूब को मिनिमाइज कर सकते हैं। ऐसे में एक मिनी प्लेयर की तरह यूट्यूब प्ले भी होता रहेगा और आप कोई अन्य इस्तेमाल भी कर सकें...

जीमेल आईडी | Gmail ID| ईमेल आईडी | Email ID| कैसे बनाएं?

ईमेल आईडी का क्या मतलब होता है? Email इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों द्वारा किसी नेटवर्क (इंटरनेट) के जरिए संदेश भेजने-प्राप्त करने का एक साधन है. Email का मतलब Electronic Mail होता है. कार्यालयों, अदालतों, स्कूलों, कॉलेजों आदि जगहों पर Email को सूचना भेजने तथा प्राप्त करने का आधिकारीक तरीका बना लिया गया है. यह कागज पर लिखी गई चिट्ठी के समान ही होता है। जीमेल आईडी बनाने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें:- 1. एप्लिकेशन खोलें: अपने Android डिवाइस में "जीमेल" एप्लिकेशन खोलें। 2. लॉग इन / साइन अप: अगर आपके पास पहले से Google खाता है, तो आप लॉग इन कर सकते हैं। अगर नहीं, तो "साइन अप" विकल्प का चयन करें। 3. आवश्यक जानकारी प्रदान करें: आपसे नाम, जन्मतिथि, फ़ोन नंबर आदि जानकारी पूछी जाएगी। 4. उपयोगकर्ता नाम चुनें: एक उपयोगकर्ता नाम चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं। 5. पासवर्ड चुनें: एक सुरक्षित पासवर्ड चुनें जिसमें अल्फाबेट, नंबर और विशेष वर्ण हों। 6. ईमेल आईडी स्वीकार करें: यदि आपके द्वारा चुने गए उपयोगकर्ता नाम के साथ उपयोगकर्ता आईडी उपलब्ध है, तो आपको एक संदेश दिखाया जाएगा। ...

प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता क्यों हैं? रोगी की प्राथमिक चिकित्सा कैसे करे?

प्राथमिक चिकित्सा आपात विधियां:- मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से:- मेडिकल आपातकालीन स्थिति, बेहोशी, सर्दी और जुकाम, दुर्घटना, झटका या शॉर्ट, फैक्चर, आग, आदि के बारे में जाने जब किसी गम्भीर चोट या बीमारी के कारण किसी व्यक्ति की शीघ्र मृत्यु का खतरा मंडरा रहा हो तो इसे चिकित्सा आपात  कहते हैं। ऐसी आपात स्थिति में किसी दुसरे व्यक्ति की सहायता की आवश्यकता होती हैं, जो उस स्थिति से निपटने की योग्यता रखता हो। इसके लिए आपात चिकित्सा सेवा को सम्पर्क करके बुलाना चाहिए। भारत में इसके लिए 112, डायस करना होता हैं। तब तक जितना हो सके रोगी की प्राथमिक चिकित्सा करनी चाही जिससे मरिज की जान का खतरा नही हो व अस्पताल तक पहुँच सके व सही से इलाज हो सके। किसी की जान बजाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा एक अहम कदम हो सकता है। प्राथमिक चिकित्सा को अग्रेजी मे कहा जाता हैं। एक्सिडैन्ट या चोट लगने के बाद तुरन्त देने से घायल व्यक्ती की जान बचाई जा सकती हैं। प्राथमिक चिकित्सा मे सामान्य चोट के लिए पट्टी करना से लेकर सीपीआर देने तक की प्रक्रिया तक शामिल हो सकती है। हर व्यक्ती को देना आना चाहिए। ताकि हर जरुरत पडने ...