YouTube delete वीडियो की recovery कैसे करते हैं?, How to Recover Deleted Youtube Video
युटुब क्रिएटर सपोर्ट टीम की मदद कैसे ले?
युटुब क्रिएटर सपोर्ट टीम से सम्पर्क कैसे करें?
How to Recover Deleted Youtube Video
अक्सर YouTuber के साथ ऐसा हो जाता है, की ना चाहते हुए भी गलती से कोई ना कोई Video Delete हो जाता है. ऐसा मेरे साथ भी हो गया था, इसलिए मै इसके बारे में बता रहा हूँ. जिससे Future में अगर किसी के साथ ऐसा हो तो वह इस तरीके से अपना Deleted Video Recovery कर सकते है|
मै इस आर्टिकल में जिस trick के बारे में बताने वाला हूँ वो कोई Recovery Software नहीं है. यह YouTube के द्वारा Provide किया गया एक Online YouTube Creator Support है. जिसके द्वारा कोई भी YouTuber अपने Deleted Youtube Video को Recover कर सकते है|
How to Recover Deleted Youtube Video:
दोस्तों, Youtube अपने सभी Creators को हमेशा Support करता रहा है. चाहे वो Channel से जुड़ा कोई Problem हो या YouTube Policy Problem हो| Youtube हमेशा आपको Solution Provide करता रहता है|
YouTube के इन्ही सब Service में से एक है “Deleted Video Recovery Support”. इस YouTube Support के द्वारा आप YouTube से Deleted Video Recovery कर सकते है|
लेकिन इसके लिए कुछ Video जरुरी Information आपके पास होने चाहिए, जैसे की…
- Video ID (Video Url)
- Video Thumbnail या Screenshot
बहुत बार ऐसा होता है की हमारे पास Deleted Video url या Id नहीं होता है. तो इसके लिए आप जहा पर भी अपने विडियो को शेयर किये है, जैसे की Facebook, Twitter, WhatsApp, Google Plus, Etc. यहाँ से आपको Video का Url मिल जायेगा|
अब आप कुछ स्टेप को Follow करके Deleted Video Recovery के लिए YouTube Support पर Claim कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको www.youtube.com पर जाना हैं व उसमे help पर क्लिक करे।
स्टेप 2: अब आप के सामने YouTube Help Center Show करेगा, यहाँ से आप “Contact Support” Option पर क्लिक करे.
स्टेप 3: Contact Support पर क्लिक करने के बाद आप “Contact Creator Support” आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप 4: अब आपको चार Option मिलेंगे,
- Monetozation & Adsense
- Copyright & Content Id Claim
- Policy & Community Guidelines
- Channel & Video Feature
आप इन चारो में “Channel & Video Feature” Option पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब आप “Email” पर क्लिक करे,
स्टेप 6: Email पर क्लिक करने के बाद, एक Application फॉर्म Open होगा. इस फॉर्म में आपको बहुत से आप्शन मिलेंगे, जिन्हें आपको भरना होगा| मै आपको इसके बारे में बता देता हूँ, की किस Option में आपको क्या दर्ज करना करना है|
- Full Name: अपने जिस Email address का use करके Channel बनाया है उस email address पर जो नाम है वो दर्ज करे.
- Email Address: उस Email को दर्ज करने के जिसके द्वारा चैनल की बनाया गया है.
- Channel URL: यहाँ पर आप अपने YouTube Channel का URL दर्ज करे.
- How Can i help you: इसमें आप अपने Problem के बारे में बताये. (For Example– Hello YouTube, i accidentally deleted my video and i would like to have it back. its a very Important video).
- Is Your Issue about a Specific Video: यहाँ पर आप “YES” option सेलेक्ट करे.
- Video Id: यहाँ पर Deleted Video का Url दर्ज करे.
- Is This Request for a Verification Badge: यहाँ पर “No” आप्शन सेलेक्ट करे.
- Please Attach a file if it Help to Describe your issue: यहाँ पर Deleted Video का Thumbnail या Screenshot Upload करे, अगर नहीं है तो आप वैसे ही Submit कर दे.
Video Recovery के लिए Application Submit करने के बाद YouTube की तरह से 24 से 48 घंटो में आपको Confirmation का Mail मिल जायेगा की आपका Video का तक Recover हो जायेगा|।
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में “How to Recover Deleted Youtube Video” के बारे में बताया गया है. यह सबसे अच्छा तरीका है YouTube Deleted Video Recovery के लिए अगर आपका कोई YouTube Video Delete हो गया है और उस Video का कोई भी Backup File आपके पास नहीं है|
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment जरुर करे।
डिलीट फाइल रिकवर कैसे करे?
हार्ड डिस्क , पेनड्राइव और मेमोरी कार्ड से डिलीट डाटा रिकवर कैसे करे
- रिकुवा सॉफ्टवेर डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे डाउनलोड पे क्लिक करे सॉफ्टवेर डाउनलोड करे।
- फाइल टाइप चुने और next पे क्लिक करे।
- अब फाइल लोकेशन सेलेक्ट करे और Next पे क्लिक करे।
- इनेबल डीप स्कैन आप्शन पे टिक करे।
- अब फाइल्स सेलेक्ट करे और रिकवर पे क्लिक करे
दोस्तों इसके अलावा और भी बहुत सारी Image recover app है जिनकी मदद से आप delete photo wapas पा सकते है. लेकिन मैं इस लेख के माध्यम से बहुत ज्यादा एप के बारे में बता कर आपको भ्रमित नहीं करना चाहता हौं. ये दोनों Best Image recovery Apps 2021 है, जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन से डिलीट हुई फोटो को वापस से पा सकते है.
अपने Photo का backup कैसे ले?
- सबसे पहले तो Google Photos apps को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें।
- एप में अपने ईमेल से लॉग इन कर लें।
- उसके बाद एप की सेटिंग में जाये।
- Backup & sync के विकल्प को चुने।
- अब आप साप्ताहिक या मासिक के अनुसार अपनी तस्वीरों का बैकअप चुन सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box. & if you have any doubts. Please let me know